रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : पटना : पटना के पुनाइचक मोहल्ले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविन्द्र कुमार के आवास की तलाशीपटना,13 अगस्त। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने आज पथ निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता के यहां छापेमारी की है।। अभियंता के आवासीय ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पटना के पुनाइचक मोहल्ले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के आवास की तलाशी में अब तक 60 लाख से अधिक नगद,जेवर, जमीन के 8-10 कागजात समेत अन्य सामान की बरामदगी हुई है।निगरानी टीम ने नगद की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई है। ।पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविन्द्र कुमार हाजीपुर में पदस्थापित था। हाल ही में उसका स्थानांतरण पुल निर्माण निगम में हुआ है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई हुई है।
