रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : कैमूर : जिले मे आज जिला पदाधिकारी, नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में नल जल योजना एवं पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई. जिसमें निम्नलिखित निर्देश दिए गए. जिला पदाधिकारी द्वारा नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को अपने सभी योजनाओं का जांच कराते हुए उन्हें तत्काल दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया . पंचायत चुनाव 2021 हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वज्रगृह चिन्हित करने एवं सभी बूथों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया. ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के क्रम में लंबित सभी लाभुकों को वाहन क्रय कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए ,सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
