रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : सासाराम : जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार ने गुरूवार को जिला बाल सरंक्षण समिति की बैठक की. जिसमें उन्होंने बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय परिषद के कार्यों की समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान उन्होंने बाल संरक्षण से जुड़ें विभिन्न विभागों व स्टेक होल्डर, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आपदा विभाग, श्रम विभाग व चाइल्डलाइन को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिए निर्देश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजना परिवरिश योजना की समीक्षा की गयी. जिसके बाद उन्होंने प्रत्येक आंगनबाड़ी से पांच-चार लाभूक को लाभांवित करने के लिए सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में परवरिश योजना 513 लाभूकों को राज्य स्तर से डीबीटी की माध्यम से भुगतान के लिए जिला बाल संरक्षण इकाइ के द्वारा ई सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया गया है. साथ ही डीएम ने बच्चों के किसी प्रकार के समस्याओं के लिए चाइल्डलाइन हेल्पलाइन न.1098 को प्रसार-प्रचार के लिए निर्देश दिया. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस), सहायक निदेशक बाल संक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम अधीक्षक, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय परिषद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु.) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस ईकाई, नोडल पदाधिकारी आपदा, अधीक्षक बाल गृह व समन्वयक चाईल्डलाइन
