रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : नौहट्टा। स्थानीय सभागार भवन में गुरुवार को सीओ रामप्रवेश राम के अध्यक्षता में मुहर्रम नागपंचमी झंडोत्तोलन को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया जिसका संचालन थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने किया श्री वर्मा ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार किसी तरह का भीड़भाड़ नही रहेगा उन्होंने साफ निर्देश दिया की लोग पूजा करेंगे लेकिन भीड़भाड़ नही होगा सोशल डिस्टेंस के साथ होगा मुहर्रम पर्व भी शांति व सौहार्द पूर्वक मनाएं चौक चौराहे पर तजिया नही रखा जाएगा किसी तरह का डीजे बाजा नही बजेगा और उपद्रवियों पर नजर रखा जाएगा वही सीओ ने कहा कि कोरोना को देखते हुए पिछले ही गाइडलाइन के अनुसार चलना है जहाँ परेशानी हो तुरन्त प्रसासन को फोन करे थानाध्यक्ष ने लोगो से अपील किया कि जो लोग वैक्सीन नही लिए है वे जल्द से वैक्सीन लेले समाजिक दूरी बना कर रहे मास्क का प्रयोग करे इस मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी छने लाल दयाशंकर कुमार पूर्व प्रमुख राजेश्वर प्रसाद आफताब आलम देवनंदन महतो पदुम प्रसाद नवी अहमद खान बसरूदिन अंसारी अली अकबर कादरी प्रमोद चन्द्रवँशी आदि थे।
