रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : सासाराम : रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट श्री आशीष मिश्रा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल सासाराम श्री पी के रावत के निर्देशन में आगामी स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन नंबर प्लेट अभियान के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन प्लेटफार्म सहित सर्कुलेटिंग एरिया व पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को रेलवे सुरक्षा बल सासाराम व राजकीय रेल पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर पार्किंग में खड़ी गाडियो को चेक किया गया जिसमें कोई भी गाड़ी लावारिश नही मिली।सब कुछ सामान्य पाया गया।साथ ही पार्किंग के संवेदक को निर्देशित किया गया कि कोई भी वाहन जो रेलवे द्वारा निर्धारित समय सीमा से बाहर तक पार्किग में खड़ा रहता है तो तुरंत इसकी सूचना से आरपीएफ व जीआरपी को देना सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूक करते हुए बताया गया कि रेलवे परिक्षेत्र में या ट्रेनों में किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तु या संदेहास्पद चीज दिखाई देने पर रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी या अन्य कोई रेलवे कर्मचारी को सूचित करें। इस अभियान में सासाराम रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक श्री आर के राय,श्री डी एस राणावत,श्री सुदर्शन प्रसाद, योगेंद्र राम,संतोष कुमार व जीआरपी की महिला आरक्षी शीला आदि शामिल थे।अभियान आगे भी जारी रहेगा।
