रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन । जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मंगलवार को आनंद मैरिज हॉल बड़ीहा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई ।जिसकी अध्यक्षता देहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने की ।मुख्य अतिथि रोहतास जिला अध्यक्ष सुशील कुमार व प्रदेश मंत्री अजय यादव उपस्थित हुए। 13 पंचायतों से आए हुए प्रमुख कार्यकर्ताओं को बताते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 20 अगस्त को डेहरी व सासाराम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन करना है। जिसके तहत बड़ीहा मे झंडा एवं हार्डिंग व बस्तीपुर काली मंदिर के सामने मुख्य सड़क नेशनल हाईवे2 सी पर भव्य द्वार, झंडा व होर्डिंग लगाने पर विचार विमर्श किया गया। बस्ती पुर गांव के पास स्वागत समारोह के लिए प्यारेलाल ओझा को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। श्री ओझा ने कहा कि बस्तीपुर कार्यक्रम स्थल पर 10:00 बजे दिन में अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर आने हेतु प्रेरित किया जाएगा। ताकि यात्रा ऐतिहासिक हो सके। मौके पर जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, प्यारेलाल ओझा, मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे, महामंत्री सोनू सिंह, उपाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच संजय सिंह, अनिल सिंह, बूथ अध्यक्ष अमित राज सिंह, राजेंद्र पांडे समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
