रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त 2021 : सासाराम : रोहतास जनता दल( यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा रोहतास जिला के ग्रामीणों को एक और तोहफा देने का काम किया । आज पूरे बिहार में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ ,उद्घाटन एवं लोकापर्ण किया गया उसी के तहत रोहतास जिला में टेलीमेडिसिन सेवा का दूरदराज नौहट्टा प्रखंड के रेहल ,सोनी, तियारा कला एवं दिनारा प्रखंड के रघुनाथपुर में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू हुई जिससे गरीब गुरबा को अपने बीमारी का इलाज टेलीमेडिसिन पर जाकर बीमारी के विशेषज्ञों से बात कर अपनी बीमारी का इलाज सहूलियत पूर्वक करा सकते हैं । रोहतास जिला में पहले से नोखा प्रखंड, डेहरी प्रखंड, करगहर प्रखंड तीनो प्रखंड के 13 स्थानों पर पहले से टेलीमेडिसिन का कार्य चल रहा था । बाकी प्रखंडों में जल्द ही टेलीमेडिसिन का कार्य प्रारंभ होगा।
