रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले प्रखंड विकास सह जन शिकायत निवारण शिविर के आयोजन की तैयारियों के जायजा लेने के लिए मंगलवार को एसडीएम मनोज कुमार,बीडीओ रामजी पासवान, सीओ सुमन कुमार ने शिविर के तैयारियों का जायजा लिया। इस शिविर को लेकर नोखा प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खास उत्साह है। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनता को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने, स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने एवं जन शिकायतों को दूर कर लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रखने हेतु जिला के सभी प्रखंडों में बारी बारी से जनता दरबार लगाया जायेगा। 22 जुलाई से रेहल से इसकी शुरुआत की गई थी आज 11अगस्त को नोखा प्रखंड मुख्यालय पर जनता दरबार का आयोजन किया गया है। जिसे प्रखंड विकास सह जन लोक शिकायत निवारण शिविर के नाम से जाना जाएगा। इस शिविर में संबंधित प्रखंड के आम लोग अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर स्थल पर डीएम के अलावे प्रखंड एवं जिला स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं आम जनता की परेशानियों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कराया जाएगा। बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि शिविर में राजस्व, शिक्षा, लोक शिकायत, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समेत दो दर्जन से अधिक विभागों से जुड़े मामलों की सुनवाई कर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा।
