रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अगस्त 2021 : डेहरी : पुलिस अधीक्षक रोहतास श्री आशीष भारती के निर्देशन में रोहतास पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी एवं कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु लगाए गए लॉकडाउन के पालनार्थ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों/बैंको की चेकिंग की गई तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना तथा अन्य विधिसम्मत कार्यवाही की गई एवं अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के मास्क चेक कर बिना मास्क लगाए लोगों के चालान किए गए तथा भविष्य में बेवजह सड़कों पर न घूमने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा अधिक से अधिक समय अपने घरों में रहने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।
