रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अगस्त 2021 : सासाराम : समाहरणालय परिसर स्थित जिला ग्रामीण विकास भवन में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा नहीं तो करवाई किया जाएगा । उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के जुलूस निकालने पर प्रति पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा । उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर मीठी जुलूस नहीं निकाला जाएगा रक्षाबंधन पर शोभायात्रा भी नहीं निकाला जाएगा । उन्होंने कहा कि मोहर्रम कमेटी और पूजा कमेटी को सरकार के गाइडलाइन से अवगत करा दिया गया है । किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं की जाएगी डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा । पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि पर्व को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । असामाजिक तत्वों को पुलिस की पैनी नजर रहेगी । उन्होंने कहा कि सरकार के गाइडलाइन को हर हाल में पालन करना होगा नहीं तो कार्रवाई की जाएगी । बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद सदर एसडीओ मनोज कुमार सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह नगर निगम के आयुक्त राजेश गुप्ता नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के अलावे नगर पूजा समिति मुहर्रम कमेटी के लोग मौजूद थे।
