रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 अगस्त 2021 : सासाराम : सरकार कोरोना से मौत पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 4 लाख रुपये का मुआवजा देती है. इसके तहत आपदा विभाग जिले के 267 कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि के लिए चयनित किया है. इन चयनित कोरोना मृतकों के परिजनों को अब तक विभाग 71 आश्रितों को चार-चार रूपये प्रदान किए है. जबकि अभी भी जिले के 196 कोरोना मृतकों के परिजनों को राशि नहीं मिल पायी है. जिससे उक्त संख्या में कोरोना मृतक के परिजन मुआवजें के इंतजार में बैठे है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या करीब 351 है. लेकिन, इसमें मुआवजें के लिए कागजी प्रक्रिया कर चयनित किया जाता है. इस क्रम में अब तक 267 मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा के लिए चयनित किया गया है. इन चयनित कोरोना मृतकों के परिजनों में से अब तक 71 आश्रितों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. विते गुरूवार को 29 कोरोना मृतक के परिजनों को मुआवजें के रूप में चार चार लाख की चेक प्रदान किया गया है. शेष मृतक के आश्रितों को मुआवजें देने के लिए विभाग अग्रेतर कार्यवाही कर रही है. शीघ्र ही शेष कोरोना मृतक के परिजनों को मुआवजें की राशि दी जाऐगी.
