रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2021 : सासाराम : जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना से समाज में समानता आएगी गरीब व शोषित, वंचित लोगों को लाभ होगा बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी जातीय जनगणना कराने के लिए शुरू से ही पक्ष में रहे हैं जातीय जनगणना 1931 में हुई थी उसके बाद जातीय जनगणना नहीं हुई इसे लेकर एक भ्रम की स्थिति बनी हुई है फलना जाति का कितना संख्या है लोग अंदाज पर ही कयास लगाए रहते हैं अभी फिलहाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से फोन पर बात कर जनगणना कराने के संबंध में बात की जनता दल( यूनाइटेड) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी के साथ जनता दल (यूनाइटेड )के सांसदों का एक शिष्टमंडल गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी से मुलाकात की और जल्द जातीय जनगणना कराने की मांग रखी जातीय जनगणना की मांग बिहार विधान मंडल से दो बार सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ललन सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना से स्वर्ण भाइयों को घबराने की जरूरत नहीं है उनको सम्मानजनक हक मिलेगा जातीय जनगणना कराने के पक्ष में सभी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है तो इसे लेकर विपक्ष के द्वारा धरना प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं रहा विपक्ष शुरू से ही जात पात की राजनीति करती है 2005 के पूर्व का बिहार अब नहीं रहा बिहार की जनता उनकी झांसा में नहीं आने वाली है जनता दल यूनाइटेड में सभी जाति और सभी धर्मों के लोग हैं जनता दल (यूनाइटेड) किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है।
