रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2021 : तिलौथू /रोहतास : तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में पिछले 1 अगस्त से शुरू हुआ विश्व स्तनपान सप्ताह आज संपन्न हो गया इसके साथ ही प्रत्येक माह के 7 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाला गोद भराई कार्यक्रम भी जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया गया । साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 15 अगस्त तक किया जाएगा प्रथम गर्भवती महिला को तीन चरणों में ₹5000 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलने वाली योजना गर्भवती महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से 2 साल तक दो किस्तों में बेटियों को ₹3000 की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है इसके बाद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बाद पंजीकृत बच्चियों को 18 वर्ष तक योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान है आंगनबाड़ी केंद्र के बाद स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा दिया जाता है।
