रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2021 : संझौली(रोहतास)। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद महाबली सिंह संझौली में लोगों से मिलने के दौरान सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एनडीए की नीतीश कुमार की सरकार 5 साल पूरा करेगी और भविष्य में भी एनडीए की सरकार बनेगी । एक प्रश्न के जवाब में बताया कि सरकार लोगों को भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण के लिए बालू मुहैया कराएगी । सांसद ने यह भी कहा कि सरकार शराब बंदी के नाम पर कभी भी कदम पीछे नहीं हटाएगी । जो भी शराब बनाते , बेचते व पीते पकड़े जाएंगे उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाएगी और दी भी जा रही हैं । भिन्न-भिन्न सूत्रों से पता चलता है आए दिन शराब माफियाओं को पकड़ कर काले कोठी में बंद कर रही है । चांदी इंग्लिश पंचायत निवासी संजय सिंह ने सांसद को आवेदन केेे माध्यम से अवगत कराया कि बक्सर नहर धनकुटिया से निकलनेे वाली परले चैन जिसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है, जो चांदी इंग्लिश गांव से कृषि क्षेत्र को सिंचित करती है । उक्त परले चैन स्थिति समाप्त होने के कगार पर हैं जिसके चलते किसानों को हमेशा बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है । उक्त परले चैन की सफाई हो जाने से 2000 एकड़ में लगी फसल की पटवन हो जाएगी । उक्त अवसर पर लव मिश्र , राजेश चौधरी , संजय सिंह , मांती मौर्य , रेशमा कुमारी , सूर्यवंश मुखिया , रितेश राज सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network