रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम ने प्रखंड क्षेत्र के पवनी , कैथी, अमियावर,पोखराहा, खिरियांव आदि पंचायतों के विभिन्न स्कूलों में बनाये गए मतदान केंद्र वाला एक दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया । बीडीओ ने वहां कि स्थिति का जायजा लिया और कमियों को दूर कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया है । बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम ने बताया कि प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमियावर,मध्य विद्यालय पिपरडीह, मध्य विद्यालय कैथी,मंगराव,पोखराहा आदि स्कूलों का निरीक्षण किया । साथ ही वहां स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया । मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं से अवगत हुए और जिन बूथों पर सुविधाएं नहीं थी । वहां पर शीघ्र ही इसकी व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दी है ।इस अवसर पर बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम ने बूथ निरीक्षण के दौरान विभिन्न बूथों पर पेयजल, बिजली ,रैंप ,शौचालय पक्के भवन ,चहारदीवारी व मतदान केंद्रों का रंग रोहन आदि का निरीक्षण किया और कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया तथा कोरोना को लेकर चुनाव के दौरान जारी गाइडलाइन का पालन करने एवं मतदाताओं के मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लिया ।
