रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2021 : नोखा। बिहार की धरती से नमक आंदोलन के जरिये महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था यह धरती गौतमबुद्ध, महावीर, गुरुनानक देव का पावन भूमि रहा है। इसी धरती से निकाला जन आंदोलन से लोग अपना सिख लेते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई ऐसे कार्य किया है जिसका अनुसरण दूसरे राज्य कर रहे हैं। उक्त बातें शनिवार को बुद्धन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय में सांसद निधि मद से आरओ प्लांट का उद्घाटन करते हुए काराकाट के जदयू सांसद महाबली सिंह ने भाषण देते हुए उक्त बातें लोगों के बीच कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों को शुद्ध जल पीने से भयानक बीमारी से बचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से मैंने अपने निधि कोष से संसदीय क्षेत्र के एक हजार से ऊपर वाले छात्रों के विद्यालय में आरओ प्लांट, और बेंच लगाने का निर्णय लिया है। इसी बीच एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण का कोर्स पूरा होने पर अपने हाथों से सांसद महाबली सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित की। सभा मंच पर विद्यालय में कमरा, शौचालय निर्माण के लिए प्रीतम पटेल ने सांसद को एक विज्ञापन दी।जिस पर सांसद महाबली सिंह ने विद्यालय विकास में हर प्रकार का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथि एवं सांसद को बुके, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता प्रकोष्ठ केउपाध्यक्ष संजीव सिंह, ,अश्विनी तिवारी,नगर सभापति पम्मी वर्मा, नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मनोज कुमार गुप्ता,रविशंकर सिंह, रामअवध पटेल, विजय सेठ,सुदर्शन सिंह, रेशमा कुमारी, मालती मौर्या, प्रीतम पटेल,शमीम मंसूरी, अनिल चौधरी, चौधरी माखन सिंह,रूपेश चंद्रवंशी नंदकेश्वर चौधरी सहित कई लोग थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने की एवं मंच संचालन शिक्षक रोहित कुमार ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network