बैंक खाता टीकाकरण कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की है जरूरत
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2021 : तिलौथू /रोहतास : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाडी केंद्रों पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत प्रथम गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण के साथ हीं फार्म भरने का अभियान चलाया जा रहा है । इस आशय की जानकारी देते हुए सीडीपीओ अंजू कुमारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नयी गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण सहित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना कैश के सभी लंबित आवेदनों को निष्पादित करना है। प्रत्येक आंगनबाडी केंद्र की सेविकाओं को न्यूनतम दो नयी प्रथम गर्भवती का पंजीकरण फार्म भरने का निर्देश जारी किया गया है।इसके अलावे विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत नवजात शिशुओं को छः माह की उम्र तक सिर्फ माँ का दून हीं पिलाने के सही तरीके और लाभकारी प्रभाव की जानकारी दी जा रही है । घर घर घूम कर भी सेविका सभी योजनाओं की जानकारी सेविकाओं को देने का निर्देश दिया गया है । सीडीपीओ के मुताबिक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना कैंप का आयोजन आगामी पंद्रह अगस्त तक किया जाना है जिसके तहत पंजीकृत महिलाओं के खाते में प्रथम किस्त के रूप में एक हजार की राशि महिलाओं के खाते में जाती है गर्भवती महिलाओं का छः माह के अंदर एन्टीनेटल चेकअप के बाद दूसरा फार्म भरने के साथ हीं दो हजार और प्रसव हो जाने बाद बच्चों का पूरा टीकाकरण कराने के बाद अंतिम तृतीय फार्म भरने के बाद दो हजार की राशि के साथ हीं इस योजना के तहत प्रथम डिलेवरी के दौरान कुल पांच हजार की राशि गर्भवती महिला को बैंक खाते में भेजी जाती है जो गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के बेहतर खानपान और स्वास्थ्य जांच पर खर्च करने के लिए होता है जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ-शिशु मृत्यु दर के ग्राफ को कम करना है। कैंप की मानिटरिंग सीडीपीओ स्वयं कर रही हैं और बेहतर परिणाम सहित सही लाभुको के चयन की जिम्मेवारी हेतू पर्यवेक्षिकाओं को भी रूट चार्ट के अनुसार पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है ।
