रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड के इटढ़ीयां गांव के पास काव नदी का बांध बीते दिनों पूर्व अचानक टूट गया था । जिसमें तीन गांवों को मिलाकर सैकड़ों किसानों का कुल 1500 एकड़ का धान का फसल बांध के टूट जाने से बर्बाद हो गया था । जिसको लेकर सभी किसान काफी सदमें में अभी भी है । इस खबर को सुन काराकाट विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक अरुण सिंह घटना स्थल पहुंच किसानों के बर्बाद हुए फसल एवं टूटे हुए बांधों का जायजा लेते हुए किसानों की आपबीती सुनी । उसके उपरांत घटना स्थल पर मौजूद पीड़ित किसानों ने अपनी अपनी बातें रखी । स्थानीय विधायक ने सभी पीड़ित किसानों की बातें सुनते हुए आगामी दो – तीन दिनों में टूटे हुए बांधों को मरम्मत करवाने का आश्वासन दिए । मौके पर पंचायत बेनसागर के पूर्व मुखिया अशोक सिंह सहित सैकड़ों पीड़ित किसान मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network