रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2021 : नौहट्टा। कैमूर पहाड़ी पर स्थित सलमा गांव के उरांव टोला पर डायरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सर्वे कराकर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।बता दें कि उरांव टोला मे बुधवार को डायरिया फैल गया था जिससे सात लोग डायरिया से आक्रांत हो गए थे।मेडिकल टीम तत्परता दिखाते हुए इस पहाड़ी गांव में रातों रात पहुचकर पीड़ित लोगों का इलाज कर नियंत्रण किया। स्वास्थ्य प्रबन्धक रूपक कुमार सिंह ने बताया कि इसी टोला के दो और लोगो की तबियत बिगड़ने सूचना प्राप्त हुई जिसे चिकित्सों द्वारा दवा देकर नियंत्रण कर लिया गया है।गांव में डायरिया नही फैले इसके लिए डॉक्टरों ने पानी उबाल कर पीने का सलाह दिया है।पहाड़ी नदी के मछली को खाने से मना किया है। इन दिनों पहाड़ी नदी में छोटे छोटे मछली हैं जिसे भी लोग खाते है इससे भी संक्रमण फैलने का डर है। इस टोला पर ओआरएस, जिंक टैबलेट वितरण के साथ साथ लोगो का कोविड 19 जांच एंटीजन किट से किया गया।
