रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अगस्त 2021 : नोखा। बिहार ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच रोहतास एवं रक्षक हॉस्पिटल सासाराम के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेडिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम सह कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 09/08/2021 को नोखा शिवम होटल में किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में मेडिकल ट्रेनिंग के साथ साथ कम्युनिटी हेल्थ सर्विसेज़ की बहाली के सम्बन्ध में सरकार एवं न्यायलय की प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की जाएगी।इस समारोह का उदद्घाटन कर्ता डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य, केंद्रीय प्रवक्ता आयुष मेडिकल ऐसोसिएशन (इंडिया), सह राष्ट्रीय संरक्षक ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच एवं मुख्य अतिथि डॉ पी.आर. किशोर,निदेशक सहारा संध्या सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल,पटना एंड रक्षक हॉस्पिटल मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल,सासाराम, साथ में डॉ अभिषेक आनंद ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइनल सर्जन, ग्रामीण सिकित्सकों को मेडिकल साइंस की नई तकनिकी के बारे में ट्रैनिंग देंगे। ग्रामीण चिकित्सकों के रेगुलेटरी एवं केंद्रीय और प्रादेशिक स्वास्थ्य सेवाओं में वैतनिक रूप में बहाली कब और कैसे पर चर्चा।दूसरे बैच के कम्युनिटी हेल्थ की ट्रेनिंग व एग्जाम कब और कैसे की भी जानकारी प्रदान की जाएगी।इसकी जानकारी डॉ प्रीति पांडेय मैनेजिंग डायरेक्टर रक्षक हॉस्पिटल,सासाराम एवं डॉ विजय सिंह एवं डॉ रमेश सिंह ऑर्गनाइजिंग प्रोग्राम बिहार ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच रोहतास ने दी।
