आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कोरोना मृतकों के आश्रितों को दिया गया चार-चार लाख का चेक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अगस्त 2021 : सासाराम। कोविड-19 महामारी के कारण जिले में हुई मौत पर बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में गुरुवार को एक शिविर आयोजित कर मृतकों के निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त सह प्रभारी डीएम सुरेंद्र प्रसाद ने शुरुआत में उपस्थित मृतकों के आश्रितों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर उनका ढांढस बढ़ाया तथा बारी-बारी से सभी आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार चार लाख रुपए की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि महामारी के कारण मारे गए व्यक्तियों की भरपाई किसी भी सूरत में नहीं की जा सकती तथा जिन परिवारों ने भरण पोषण करने वाला सदस्य खोया है उनको कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा राज्य सरकार ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए लोक कल्याण हेतु सरकारी मुआवजे का प्रावधान किया है। जिससे कोविड-19 महामारी से मारे गए व्यक्तियों के पारिवारिक सदस्य अनुग्रह राशि प्राप्त कर पुनः अपना जीवन आसानी से शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त सत्यापित आवेदनों के आधार पर नामित 29 आश्रितों को आज अनुदान राशि दी गई है तथा आगे जो भी आवेदन प्राप्त होंगे या प्राप्त हो चुके हैं उन्हें भी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। वहीं यह प्रावधान अगले साल 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा। कार्यक्रम के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी खुशबू पटेल, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीपीआरओ सत्यप्रिय, जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश सहित विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं मृतकों के स्वजन उपस्थित रहे।
