रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट विधायक अरूण सिंह ने विधानसभा के विभिन्न गांवों में बिजली की समस्याओं को लेकर अधिक्षण अभियंता विद्युत को एक पत्र लिखा है । जिसमें सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने को कहा गया है । विधायक द्वारा भेजे गये पत्र में बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर पंचायत को ढोढ़नडीह पावर सब स्टेशन के अतिरिक्त फीडर से जोड़कर तीन फेज बिजली आपूर्ति करने, कुसुम्हरा पंचायत के वार्ड-11 में तीन फेज बिजली आपूर्ति करने, बरना मोड़ पर घोसियां कला के अनुसूचित मोहल्ले में अतिरिक्त ट्रांसफर लगाने, सलेमपुर गांव को गोटपा फीडर से जोड़ने, मुक्तिगंज में 25 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफर लगाने, जोन्ही गांव के दलित अल्प संख्यक मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने काराकाट प्रखंड के नई भूमि गांव में 16 केवीए के बदले 63 केवीए का ट्रांसफर लगाना आदि शामिल है ।
