रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शराब पिलाने एवं पीने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि शराब बेचने की जैसे ही सूचना स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थलों पर पहुंच शराब बेचने वाले के साथ साथ शराब पीने वाले को भी रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी जितेंद्र राम के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया और साथ ही उक्त धंधेबाज के पास से उक्त गांव का ही रहने वाला सुनील साह शराब पीकर शोर शराबा कर रहा था । उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।
