रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2021 : संझौली(रोहतास)। थाना क्षेत्र के तिलई गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एससी-एसटी एक्ट केस के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पूर्व के मारपीट मामले में एससी-एसटी एक्ट का अभियुक्त तिलई निवासी सिद्धनाथ सिंह उर्फ काबुल सिंह कई महीनों से फरार चल रहा था । जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तिलई गांव से अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
