रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। सासाराम-आरा रेल खंड पर रविवार से चलने वाली सासाराम-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं होने से लोगों में काफी निराशा है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पिछले दिनों सासाराम-पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन का अधिसूचना जारी किया गया था । जिसमें कहा गया था कि ट्रेन नंबर 03611 पटना से 3:15 बजे शाम में खुलेगी जो आरा होते हुए शाम में 7:30 बजे बिक्रमगंज पहुंचेगी । साथ ही ट्रेन नंबर 03612 सासाराम से सुबह 5:30 में खुलेगी और 6:45 बजे सुबह बिक्रमगंज पहुंचेगी । इसको लेकर लोगों में काफी खुशी था । लोग यह स़ोचकर की पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से महंगे बस के भाड़ा से निजात मिलेगा । लोग यात्रा का अपना शिड्यूल भी बनाने लगे थे । कई लोग तो रविवार को सुबह गाड़ी पकड़ने के लिए स्टेशन भी चले गये थे। वहां जाने के बाद पता चला कि अभी गाड़ी का परिचालन नहीं शुरू होगा । इस बाबत मध्य पूर्व रेलवे द्वारा स्थगन आदेश जारी कर ट्रेन के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई है । इससे लोगों में काफी निराशा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network