15वीं वित्त आयोग के अनुदान राशि खर्च कर चिकित्सीय उपकरण खरीद को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में सोमवार को 15 वें वित्त आयोग के अनुदान राशि से कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सीय उपकरण एवं सामग्री खरीद को लेकर उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि नौहट्टा, रोहतास, नोखा, कोचस, चेनारी, शिवसागर एवं दिनारा प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा चिकित्सीय उपकरण खरीद हेतु कार्यादेश दिया गया है तथा शेष प्रखंड विकास पदाधिकारी से 2 दिनों के अंदर कार्यादेश जारी करने का निर्देश उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने दिया है। उन्होंने बताया कि समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चिकित्सीय उपकरण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन एवं कार्य आदेश के साथ उपस्थित रहे। वहीं उप विकास आयुक्त ने कहा की कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जल्द से जल्द जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, सासाराम प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति कुमारी, करगहर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, नोखा प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
