रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जुलाई 2021 : डेहरी : पुलिस अधीक्षक, रोहतास को गुप्त सूचना मिली की बड़हरी ओ0पी0 अंतर्गत ग्राम – कमालपुर में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष बड़हरी ओ0पी0 को पुलिस बल के साथ भेजा गया।सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान ज्ञानेंद्र राय पे0 -जोखन राय सा0 – कमालपुर के कुसनुमा झोपड़ी से 300 लीटर महुआ पास बरामद कर विनष्ठ किया गया है, तथा 20 ली0 देशी महुआ शराब बरामद किया है । इस संबंध में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
