रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2021 : सासाराम : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में सोमवार को योजना विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद ने की. उन्होंने विभाग के विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दी. इसकी जानकारी देते हुए जिला योजना पदाधिकारी भानू प्रकाश ने बताया कि विभाग के कई योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी. जिसमें बालू की उपलब्धता विशेष चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से जिले में बालू नहीं मिलने के कारण जिले के कई हिस्सों में विकास कार्य अवरूद्ध है. कई विकास कार्य अधुरें पड़े है. इसमें तेजी लाने के लिए पर्याप्त बालू की आश्वकता होगी. वहीं जिले के कई प्रखंडों में सिंचाई को लेकर पानी भरने के कारण नाला-नाली आदि निमार्ण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया गया. इस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जिले में अब बालू की दर निर्धारित कर दी गयी है. अब बालू की कमी नहीं है, बालू भण्डार से पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध हो जाऐगी. जहां-जहां बालू के कारण निमार्ण कार्य अवरूद्व है, वहां-वहां निमार्ण काम शुरू करा दें. साथ ही डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता व गुणवर्ता पूर्वक काम कराने का सख्त निर्देश दिया.
