रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह दिख रहा है। जिन लोगों के मन में पहले वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रंतियां थीं, लोग डरे और सहमे हुए थे। अब लोग टीका लगवाने के लिए कतार में लग रहे हैं। इतना ही नहीं पहले कतराने वाले अब वैक्सीन के लिए कैंप लगाने की मांग करते नजर आते हैं।
एक समय ऐसा भी था कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर बात करने से कतराते थे। आज वही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से लाईन में खड़े हैं। नगर परिषद नोखा में रविवार को सर्वोदय मिडिल स्कूल,सर्वोदय हाई स्कूल, बुधन चौधरी मिडिल स्कूल, बुधन चौधरी हाई स्कूल, बोर्ड अपर स्कूल,पश्चिम पट्टी हाई स्कूल,जलिमटोला मिडिल स्कूल,पुराना नोखा मिडिल स्कूल,भलुआहीं मिडिल स्कूल केंदों पर कोरोना वैक्सीन को लेकर सुबह से ही सैकडों लोग पहुंच गये। वैक्सीन लेने के लिए आने वालों का सिलसिला जारी था। बहुत सारे लोग बिना वैक्सीन लिए ही घर लौट गये पता चला की वैक्सीन मात्र ढाई सौ डोज ही है। जबकी लेने वाले लोग ज्यादा है।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि नोखा नगर परिषद में कुल नौ केंदों पर जिला से मात्र ढाई हजार ही वैक्सीन का डोज मिला था। जबकी वैक्सीन लेने काफी संख्या में लोग सेंटर पर पहुंच गये थे।
