रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत गोडारी के ग्राम तेनुआ में राजद प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल सिंह के द्वारा सेकेंड डोज कोविड शील्ड का वैक्सीन सफलता पूर्वक लिया गया । और साथ ही उनके द्वारा सभी लोगों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक भी किया गया । अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम रूप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडारी में 50 लोगों को स्वास्थ्य कर्मी एएनएम कंचन देवी के द्वारा वैक्सीन दिया गया । साथ ही प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय गोडारी में 90 लोगों को स्वास्थ्य कर्मी एएनएम टिंकी कुमारी , संजू कुमारी , क्रांति कुमारी के द्वारा वैक्सीन दिया गया । मौके पर डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार , आशीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
