रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2021 : संझौली(रोहतास)। थाना क्षेत्र के अमेठी गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी पर गांजा बेचने का आरोप था । उक्त व्यक्ति के घर के पीछे से एक साल पूर्व 38 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया था । थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गांजा कारोबार का आरोपी मुनीलाल सिंह उर्फ रमेश कुमार सिंह बहुत दिनों से फरार चल रहा था । जिसको गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया ।
