रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को कोरोना का टीकाकरण हुआ इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रधान लिपिक जयंत कुमार ने बताया कि तीन जगहों पर कैम्प लगाया गया हाइस्कूल नौहट्टा कन्या मध्य बिद्यालय व आनंदिचक मध्य विद्यालय में छः सौ लोगो का टीकाकरण हुआ श्री कुमार ने कहा कि महामारी से छुटकारा पाने के लिए लोग निर्भीक हो कर टीकाकरण कराएं सभी पंचायतो में कैम्प लगाकर लगातार टीकाकरण हो रहा है इस मौके पर अस्पताल के मैनेजर करूप कुमार गार्ड अभिषेक पाठक मनीष दुबे रामरतन राम आदि थे।
