रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जुलाई 2021 : नोखा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने वार्ड नं चार और पाँच का सघन जाँच की तथा आम जनता से खुद मिलकर उनका फीडबैक लिया। जिसमें कई लोगों ने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते योजना समय से पूर्व ध्वस्त होने तथा सफाई नहीं होने का मुद्दा उठाया। कुछ लोगों ने तो सफाई में कमीशन लेने का भी मुद्दा उठाया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जनता के बीच फीडबैक लेने का कार्य सभी वार्ड में किया जायेगा तथा किसी प्रकार की योजना में भष्टाचार सहन नहीं किया जायेगा।
