रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जुलाई 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिले में बीती रात पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 18 लीटर अंग्रेजी और 27 लीटर महुआ शराब के साथ 8 शराब तस्करों को दो मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।रोहतास के आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि नोखा थाना के शिवपुर बराव मोड़ पर पुलिस ने छापामारी कर 18 लीटर अंग्रेजी शराब एक बिना नंबर के टीवीएस मोटरसाइकिल के साथ वीरेंद्र चौधरी ,लोहा चौधरी ,कृष्णा कुमार और आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने अगरेर थाना के आरा सासाराम मार्ग पर 20 लीटर देसी महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल समेत अर्जुन कुमार और सूरज प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अमझोर पुलिस ने पड़रिया गांव में छापामारी कर 7 लीटर महुआ शराब के साथ नानक शर्मा और रविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।
