रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। राजपुर पुलिस प्रशासन ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को बुधवार की देर रात जब्त कर लिया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गोला रोड से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना जिला के संबंधित अधिकारियों के पास भेज दी गई है । तथा साथ ही अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर तीनो ट्रैक्टर के मालिक एवं चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । उन्होंने बताया कि तीनों जब्त ट्रैक्टरों को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव , अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल , एसआई नवल किशोर रजक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

