रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जुलाई 2021 : सासाराम : कालाबाजारी एवं उपभोक्ताओं को तय मानक से कम अनाज देने के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने जिले के 2 डीलरों के अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया है । इस संबंध में सदर एसडीओ ने बताया कि करगहर प्रखंड के सेंदुआर के डीलर रामप्रवेश राम, मध्नेश्वर सिंह के अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है । एसडीओ ने कहा कि गलत करने वाले कोई भी डीलर को बख्शा नहीं जाएगा । कालाबाजारी करने वाले डीलरों को आगे भी लाइसेंस रद्द किया जाएगा ।उन्होंने डीलरों को निर्देश दिया है कि लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज उपलब्ध करें नहीं तो करवाई होगी।

