रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जुलाई 2021 : तिलौथू ( रोहतास )। तिलौथू थाना क्षेत्र के जरहां गाँव के समीप स्थित डिहरी यदुनाथपुर मुख्य सड़क एनएच टूसी से पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह एक ऑटो से भारी मात्रा में देसी महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार की है। प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना कुमारी बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के जरहां गाँव के समीप स्थित एनएच टूसी मुख्य सड़क से एक ऑटो में लदे 225 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। देसी महुआ शराब ले जाने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने पीछा कर पकड़ ली। देसी महुआ शराब के साथ ही मौके से दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। जिसमें तिलौथू उत्तरपट्टी निवासी राजकुमार पासवान और हीरा सोनार शामिल हैं। इसके साथ ही ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज को जेल भेज दिया गया।

