हर महीने के चार तारीख को प्रखंड अंचल पहाड़ पर चलेगा – डीएम
पैंतालीस दिन के अंदर नल जल पुर्ण करेगा पीएचइडी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जुलाई 2021 : नौहट्टा। कैमूर पहाड़ी पर घने जंगलो व पहाड़ो के बीच स्थित नौहट्टा प्रखंड के पीपरडीह पंचायत के रेहल गांव के पंचायत सरकार भवन के पास प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने दीप जलाकर किया। जिसमे जिलाधिकारी सहित सरकार के सभी विभागों के काउंटर खोले गये तथा समस्या को सूना गया।
कार्यक्रम मे मुखिया श्यामनारायण उरांव ने कहा कि पहाड़ पर स्थित गांवो मे पहुंचने के लिए एकमात्र रोहतास अधौरा पथ है। लेकिन यह पथ काफी जर्जर होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल है। खराब सड़क के कारण कई बार घाटी मे वाहन दुर्घटना हुआ। हल्की बारिश होने से गाड़ी का आवागमन बंद हो जाता है। पहाड पर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध नही है। यहां कोई डाक्टर ही नही हैं।दस साल पहले पहाड के सारे गांव भाकपा माओवादी के कब्जे मे था। नक्सली जबरन घर घर जाकर भोजन करते थे। पहाड़ के लोगो के सहयोग से नक्सलियों की सफाया हुआ। वनवासियों को उम्मीद थी कि पहाड़ी गांव का विकास होगा लेकिन विकास के ठोस कार्य कुछ नही किया गया।वर्ष 2002 मे डीएफओ संजय सिंह की हत्या भी बगल मे ही हुआ था। आरटीपीएस काउंटर, मनरेगा काउंटर, लोहिया स्वच्छता काउंटर, बैकिंग काउंटर, राजस्व विभाग के काउंटर, आधार कार्ड काउंटर आदि से ग्रामीणों को योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गयी। बैंक से केसीसी लेने। बैंक मे खाता खोलने, लोन लेने या फाइनेंस कराने मे कौन कौन से कागजात की जरूरत है जानकारी दी गयी।
वहीं वन विभाग के काउंटर से आंवला, निंबू अनार आदि के एक हजार पौधो का वितरण किया गया। साथ ही पेड़ व मनुष्य एक दुसरे के सहयोगी है पर बताया गया। राजस्व विभाग द्वारा पांच लोगों को जमीन के पर्चा का वितरण किया गया।
डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने कहा कि रोड व बिजली पहाड़ पर बहुत जल्द उपलब्ध होगी वन विभाग को इसमे परेशानी नही है। साथ ही महुआ, पीआर, जौंगी, बहेरा, आंवला सहित जंगल के सभी फल फूलो पर पहाड़ के लोगो के अधिकार दीलाने के लिए बात चीत की जा रही है। संभव है बहुत जल्द अधिकार मिल जाएगा।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हर महीने के चार तारीख को पहाड़ पर प्रखंड व अंचल कार्यालय चलेगा जिससे लोगो को सुविधा मिलेगी। उनतीस जुलाई को दाखिल खारीज के लिए विशेष कैंप आयोजित की जाएगी। नल जल योजना के लिए जिलाधिकारी ने पीएचइडी को पैंतालीस दिन के अंदर चालू करने का निर्देश दिया यदि चालू नही की गयी तो कार्रवाई की जाएगी।कोवीड 19 को लेकर अधिक से अधिक वैक्सीन लेकर कोरोना को हराने की बात कही।
मौके पर एसडीएम समीर सौरभ डीएसपी बिनोद कुमार रावत डीसीएलआर श्वेता मिश्रा डीपीआरओ अमरेंद्र कुमार बीडीओ नौहट्टा अनुराग आदित्य,रोहतास बीडीओ मनोज पासवान सीओ रामप्रवेश राम जेई अनिता कुमारी एसएसबी तियरा कला के अभिषेक कुमार नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि बन्टू सिंह दयाशंकर कुमार श्यामनारायण उरांव आदि थे।

