रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जुलाई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । डेहरी अनुमंडल और इसके आसपास के क्षेत्रों में ईद उल जुहा बकरीद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। बकरीद पर्व को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं मुस्तैद हथा। इसी को लेकर आज जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती ने डेहरी के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं दल बल के साथ भ्रमण किया और लोगों से सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बकरीद मनाने के लिए अपील किया। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी बकरीद पर्व को गाइडलाइन के अनुसार ही मनाने का दिशानिर्देश जारी किया गया है जिसमें मस्जिदों की बजाएं घरों में नमाज पढ़ने के लिए कहा गया है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से पर्व को मनाने के लिए भी जिला पुलिस प्रशासन ने अपील किया है। पर्व के दौरान डेहरी अनुमंडल अधिकारी व डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी अपने दल बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे।
रोहतास एसपी आशीष भारती ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार ही लोग अपने-अपने त्यौहारों को मनाए। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से शांति और सौहार्द पूर्वक वातावरण में पर्व एवं त्योहार मनाएं के लिए अपील किया। रोहतास एसपी ने बताया कि बकरीद पर्व को देखते हुए जिले के सभी प्रखंड में चौकसी बढ़ाई गई है। इसके लिए सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट की बहाली की गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्व पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। यदि कोई भी आपत्तिजनक ख़बरें मिलती हो तो तत्काल उसे पुलिस को सूचित करें। एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक करके दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने के लिए अपील किया गया है। उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के दौरान सभी पुलिस थानों को चौकसी बरतने के लिए कहा गया है। जब तक पर्व खत्म नहीं होता तब तक पुलिस बल की तैनाती जारी रहेगी ।
