रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जुलाई 2021 : सासाराम। कोविड-19 संक्रमण काल के बीच जिला प्रशासन लोगों के साथ अबभी पूरी सख्ती बरत रही है। शहर के विभिन्न जगहों पर लगातार प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौक चौराहों तथा सड़कों पर मास्क का प्रयोग नहीं करने एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया। बिना मास्क एवं यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई। इस संदर्भ में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान लगभग चार हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया है। सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क आदि का प्रयोग करने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा प्रेरित जा रहा है बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं।
