रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जुलाई 2021 : बनियापुर (सारण) : थाना क्षेत्र के कराह गांव में जमीनी विवाद के तनाव को लेकर वृद्ध ने पेड़ से लटक कर आत्म हत्या कर ली। घटना के सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 62 वर्षीय लालबाबू साह के रूप में किया गया है। जो बीती रात घर के बगल में मंदिर के नजदीक एक सागवान के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा आत्म हत्या कर ली है। जिस घटना के बाद परिजनों ने शव को पेड़ से उतारने की कोशिश कर ही रहे थे, तब तक सूचना पा कर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। जिसमें घटना का कारण कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले से आस पारोस के लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था।
