रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 जुलाई 2021 : रोहतास : जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि जनता दल( यूनाइटेड) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद माननीय श्री उपेंद्र कुशवाहा जी का बिहार संपर्क यात्रा के तहत रोहतास जिला मे उनके आगमन पर रोहतास जिला उनके स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। सैकड़ों होर्डिंग तोरण द्वार उनके स्वागत के लिए लगाए गए हैं । रोहतास जनता दल (यूनाइटेड )के कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है । माननीय श्री उपेंद्र कुशवाहा जी 21, 07, 2021 को 4:00 बजे शाम को नासरीगंज सोन पुल पर जमालपुर के सामने उनका भव्य स्वागत किया जाएगा । रोहतास जनता दल( यू) के जिला अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि रोहतास की धरती पर माननीय श्री उपेंद्र कुशवाहा जी का ऐतिहासिक स्वागत होगा। इस स्वागत में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ता तो रहेंगे ही साथ में प्रदेश पदाधिकारी गण एवं रोहतास जिला के पूर्व विधायक गण स्वागत में शामिल होंगे । 21.07.2021 को नासरीगंज प्रखंड एवं डेहरी प्रखंड के कुछ गांव का दौरा करेंगे। कोरोना से जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार जनों से मिलकर मातम पुरसी करेंगे । 22.07.2021 को सुबह 9:00 बजे कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे फिर उसके बाद 10:00 बजे अकोढ़ी गोला प्रखंड होते हुए राजपुर प्रखंड, काराकाट प्रखंड, बिक्रमगंज प्रखंड, संझौली प्रखंड, नोखा प्रखंड का दौरा करते हुए रात्रि विश्राम सासाराम परिसदन में करेंगे।
