पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। थाना क्षेत्र के रमनडीहरा निवासी 35 वर्षिय मुन्ना राम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसकी पत्नी काफी दोनों से मायके में रह रही थी । कुछ दिन पहले वह अपने ससुराल गया था । वहां उसके साथ किसी के द्वारा दुर्व्यवहार करने की बात भी कही जा रही है । ससुराल से आने के बाद वह काफी तनाव में रहता था । बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भी वह जहर खाने का प्रयास किया था लेकिन घर वालों की सतर्कता से उसे ऐसा करने से रोक लिया गया । रविवार को सुबह में उसके कमरे में उसका शव लटका पाया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इसकी जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने दी । खबर लिखे जाने तक इस मामले से संबंधित थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network