रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। सोमवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख शीला देवी की अध्यक्षता मे परामर्शी समिति के गठन हेतु पंचायत समिति एवं सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक आयोजित की गई । जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी एवं उक्त प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए । सभी विभागों से समस्याओं को सुना गया और जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया गया । मौके पर उप प्रमुख निशा भारती , प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा, पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी गजेन्द्र कुमार, प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी रविन्द्र राय , बाल विकास परियोजना से मीना कुमारी ,कृषि विभाग से मनोज प्रसाद , बड़ाबाबू साजीद परवेज, नाजीर जयप्रकाश सिंह, मुखिया प्रिया रंजन, सुरत सिंह, अनिल सिंह, अवधेश सिंह, मनोज प्रसाद , पंचायत समिति सदस्य भूषण पांडेय , अकबर हुसैन, संतोष तिवारी , विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
