सिर पर गैस सिलेंडर ले राजद कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : सासाराम:  पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमत के साथ साथ सरसों तेल एवं खाद्य पदार्थों कि मूल्यों में हो रही वृद्धि को लेकर बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर सोमवार को दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विभिन्न प्रखंडों से आए राजद के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय सासाराम में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर रसोई गैस सिलेंडर के साथ धरना प्रदर्शन किया। वही सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचे और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी जमकर बरसे हुए कहा कि जिस तरह से आम जरूरतों के सामानों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उससे मिडिल परिवार के साथ साथ गरीबों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है।

उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि आमदनी अठन्नी है और खर्चा रुपैया हो रहा है। ऐसे में गरीब परिवार की जिंदगी कैसे कटेगी। इस पर न तो केंद्र सरकार में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही नजर है और ना ही बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का इस ओर ध्यान जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में हालात ऐसे हैं कि गरीब परिवारों को गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। विधायक ने कहा कि जिस वक्त पेट्रोल की कीमत 55 से 60 प्रति लीटर थी उस समय वर्तमान सरकार में बैठे मंत्री व नेता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे साथ ही साथ जब गैस सिलेंडर 400 के आसपास मिलता था उस समय वर्तमान सरकार के नेता एवं मंत्रियों को महंगा जान पड़ता था। आज वही पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है और गैस सिलेंडर 1000 तक पहुंच चुका है ऐसे में एनडीए के कोई भी मंत्री या नेता सड़कों पर नहीं आ रहे हैं। विधायक ने बताया कि हमारे नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर पूरे राज्य में महंगाई को लेकर 2 दिनों तक धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। आज अंतिम दिन जिला मुख्यालय में किया गया है। यदि महंगाई पर लगाम नहीं लगी तो आगे लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी।

वही नोखा विधायक अनीता देवी ने भी महंगाई को लेकर बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि आज आम जरूरत की चीजों को खरीदना मुश्किल हो गया है। गरीबों के सामने रोजगार नहीं है और महंगाई सर पर चढ़कर बोल रही है। गरीब किस तरह अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे है ये सरकार को नजर नही आ रही है। उन्हीने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार में बैठे लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

बता दें कि महंगाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था जिसमें अट्ठारह जुलाई को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया तो ही 19 जुलाई को राज्य के जिला मुख्यालय पर धरना का आह्वान किया गया था। प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष गिरजा चौधरी ने किया। वहीं संचालन प्रधान महासचिव राज किशोर सिंह यादव ने किया। धरना प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव डॉक्टर श्रीनिवास सिंह, जिला उपाध्यक्ष शमशुल हक अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, युवा राजद अध्यक्ष जितेंद्र नटराज, जिला प्रवक्ता सर्वजीत सिंह खालसा, छात्र राजद अध्यक्ष सत्यजीत राज यादव, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ कालिका सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, महासचिव आलोक पासवान, संतोष यादव, पप्पू यादव, राजा राम सिंह, कलमदार हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network