रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 जुलाई 2021 : दावथ : थाना क्षेत्र के बभनौल गांव से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। एसआई श्याम कुमार ने बताया कि बभनौल निवासी राजेश यादव पर मई माह में शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


