रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 जुलाई 2021 : पटना। बिहार सरकार ने आज 2019 बैच के 3 आईएएस अफसरों की नए एसडीओ के रूप में तैनाती का आदेश दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार 2019 बैच के आईएएस समीर सौरभ को डेहरी ऑन सोन, कुमार अनुराग को बिहारशरीफ का और सुमित कुमार को महनार के नए अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के भी तीन अफसरों के तबादला का आदेश दिया है।
पटना के डीटीओ पुरुषोत्तम और औरंगाबाद के डीटीओ (जिला परिवहन पदाधिकारी) अनिल कुमार सिन्हा) को हटाकर मुख्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है। सिन्हा रोहतास के भी डीटीओ के अतिरिक्त प्रभार में थे। इसके साथ डिहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह को भी हटाकर मुख्यालय में योगदान करने का आदेश हुआ है । इन अफसरों का फेरबदल बालू का अवैध खनन प्रकरण में हुआ है।
