काउंसलिग में निरीक्षण करते बीडीओ सिद्धार्थ कुमार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज( रोहतास )। काराकाट : प्रखंड मुख्यालय गोडारी के रामरूप उच्च विद्यालय गोड़ारी में पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 का काउंसलिंग हुआ । बीडीओ सिद्धार्थ कुमार व बीएओ के नेतृत्व में काउंसलिग किया गया । बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने सभी अलग अलग पंचायतों के काउंसलिग केंद्रों का निरीक्षण करते रहे । काउंसलिग में भारी भीड़ रही वहीं पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम किया गया था । बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि 17 पंचायत में सामान्य में 66 सीट था जिसमें 54 लोगों का नियोजन हुआ । वहीं उर्दू में कुल 38 लोगों का नियोजन था लेकिन सिर्फ 5 लोगों का ही नियोजन हुआ 33 सीट खाली रह गया । पंचायत चिकसील में कुल 07 नियोजन में 04 , सकला में कुल 05 नियोजन 03, किरही में 10 नियोजन 05, दनवार में 13 नियोजन 08 , अमौना 06 में 04, देव में 05 नियोजन 04, बुढ़वल में 02 नियोजन नहीं , बाराडीह में 08 नियोजन 05, धनहरा में 08 नियोजन 04, सोनवर्षा 04 नियोजन 02, सिकरियां 05 नियोजन 02, काराकाट में 02 नियोजन 01, बेनसागर में 02 नियोजन नहीं, अमरथा में 05 नियोजन 02, मोथा में 06 नियोजन 03, गम्हरियां में 10 नियोजन 07, करूप में 06 नियोजन 04 लोगों का हुआ । नियोजन के मौके पर बीआरपी राजनाथ राम, सुशील कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव बलिराम सिंह, परशुराम सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह, शिक्षक संजय कुमार, अनील कुमार पासवान, मुखिया चिकसील पंचायत के प्रतिनिधी योगेंद्र सिंह, अफरोज आलम, शोभा कुमारी, सुमेश्वर चौधरी, विजय कुमार सिंह, अनील कुमार सिंह थे ।
