परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का किया गया शुभारंभ

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 जुलाई 2021 : सासाराम। आज पूरा भारत बढ़ती जनसंख्या की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। जिसे संतुलित करने के लिए परिवार नियोजन के विकल्पों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की तीव्र आवश्यकता है। तभी खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सकता है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के माध्यम से ही हम समृद्ध परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकते हैं। बेहतर प्रजनन, स्वास्थ्य एवं जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन साधनों की उपयोगिता महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसको लेकर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। लेकिन सरकारी प्रयासों के इतर सामुदायिक सहभागिता भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता के लिए बेहद जरूरी है। दो बच्चों में अंतराल एवं शादी के बाद पहले बच्चे के जन्म में अंतराल रखने की सोच के बाद भी महिलाएं परिवार नियोजन साधनों का इस्तेमाल नहीं कर पाती है। जिससे अनचाहे गर्भ में वृद्धि होती है। इसके पीछे आम लोगों में परिवार नियोजन साधनों के प्रति जागरूकता का आभाव प्रदर्शित होता है। जिसे दूर करना अति आवश्यक है।

लोगों से अपील करते हुए सीएस ने कहा कि अधिक से अधिक लोग 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़े के माध्यम से अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर परिवार नियोजन के उपायों को अपनायें। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के सरल उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा मालाडी की गोलियां, कंडोम, कापर-टी, पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, गर्भनिरोधक इंजेक्शन आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

विदीत हो कि हमारे देश में बढ़ती जनसंख्या आज विकराल रूप धारण करते जा रही है जिसका सीधा संबंध आम लोगों की जरूरतों से जुड़ा है। बढ़ती जनसंख्या रोजगार, आवास, मकान आदि मूलभूत आवश्यकताओं के समक्ष भी चुनौती पैदा कर रही है। जिसके समाधान के लिए सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोगों को देश, समाज एवं परिवार हित में परिवार नियोजन अपना कर जनसंख्या को संतुलित करना होगा। मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक, सदर अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर भगवान सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर मधुकर सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network