दोनों चचेरे भाइयों में 5 वर्षों से सुलग रही थी जमीनी विवाद । काराकाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोढनडीह गांव के नाथबिगहा के पास की घटना ।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। शुक्रवार को देर शाम दो चचेरे भाइयों के संपत्ति विवाद में दो की मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काराकाट थाना क्षेत्र के ढोढनडीह गांव में 50 वर्षीय मनोज तिवारी एवं 35 वर्षीय धर्मेंद्र तिवारी के बीच पैतृक संपत्ति पर कब्जा जमाने को लेकर 5 वर्षों से आपसी तनाव चल रहा था । दादा जी के द्वारा संपत्ति का बंटवारा आपसी सहमति से पंचों के द्वारा किया गया था ।
भूमि के कुछ टुकड़ों पर दखल कब्जा जमाने को लेकर मनोज तिवारी और धर्मेंद्र तिवारी के बीच 5 वर्षों से काफी तनाव चल रहा था । शुक्रवार को किसी बात को लेकर देर शाम लगभग 6 से 7 बजे के आसपास दोनों चचेरे भाइयों में कहा सुनी हुई । इसी बीच सकला बाजार जाने के क्रम में नाथबिगहा के समीप धर्मेंद्र तिवारी को मनोज तिवारी ने कनपटी में गोली मार भागने लगा । मनोज के साथ 2 अन्य युवकों को भागते हुए ग्रामीणों ने देखा । गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने मनोज तिवारी को खदेड़ने लगे । भारी भरकम शरीर वाले मनोज तिवारी भागने के क्रम में खेत मे गिर पड़ा । जिससे उसकी मौत खेत में ही हो गयी । ऐसी संभावना ब्यक्त की जा रही है कि मनोज तिवारी की मौत हृदय गति रूक जाने से हो गयी है । दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन नही दिया गया है ।
मौके पर घटना स्थल पर काराकाट पुलिस एवं कछवां पुलिस पहुंच घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी । इस संबंध में काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि उक्त मामले से संबंधित आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी ।
